
भारत को विश्वगुरु के रुप में हिन्दू राष्ट्र बनाने हेतु इस अभियान का आरंभ हुआ है ।
हिन्दूराष्ट्रवीरों ने प्रतिज्ञा ली !
भारत को वैधानिक मार्ग से धर्माधारित हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए संगठित होकर प्रतिज्ञा लें।
हिन्दू राष्ट्र की स्थापना में हिन्दू जनजागृति समिति की २० वर्षों की यशोगाथा !
हिन्दू जनजागृति समिति के २० वर्षों के संघर्ष की उपलब्धियां !
धर्म पर आधारित हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिए ७ अक्टूबर २००२ को स्थापना ।
समिति के ५ वर्षोंके निरंतर आंदोलन के कारण चित्रकार एम. एफ. हुसेन की भारत की नागरिकता निरस्त
अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन के माध्यम से हिन्दू राष्ट्र की सार्वजनिक रुपसे मांग
समिति के २००३ से लव जिहाद के विरोध में शुरु जागृति का फल : उत्तरप्रदेश सरकारने लव जिहाद प्रतिबंध कानून पारित किया !
समिति कि ओर से २२ राज्यों में २००० हिन्दू राष्ट्र जागृति सभाओंका आयोजन पूर्ण !
अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन के १० वर्ष पूर्ण, २५० से अधिक देश-विदेश के हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन एकजुट
हिन्दू जनजागृति समिति का कार्य
हिन्दुओं में जागृति
देश-विदेश के हिन्दू संगठन संगठित
हिन्दू राष्ट्र जागृति सभा
हिन्दू राष्ट्र जागृति आंदोलन
हिन्दू राष्ट्र-स्थापना की प्रतिज्ञा
१. मेरी मेरे धर्म और देवताओं पर श्रद्धा है । मेरी धर्मश्रद्धा की रक्षा करने, धर्मानुसार आचरण करने का मुझे जन्मसिद्ध अधिकार है ।
२. हिन्दू संस्कृति, परंपरा, त्योहार-उत्सव का जतन-संवर्धन-आचरण और प्रसार मैं स्वयं करूंगा तथा मेरे धर्मबंधुओं में भी उस संबंध में जागृति करूंगा ।
३. हिन्दू धर्म, वेदादि धर्मग्रंथ, देवालय, गोमाता और स्त्रियों की रक्षा करना मेरा परमकर्तव्य है । ‘इन पर होनेवाले आघात मुझ पर ही होनेवाले आघात हैं’, यह मानकर मैं उनकी रक्षा प्राणों पर खेलकर करूंगा ।
४. मेरी पुण्य मातृभूमि पर बसे हुए एवं आक्रमणकारियों द्वारा नष्ट किए गए प्रत्येक मंदिर का जीर्णोद्धार करने का मैं प्रयास करूंगा ।
५. छत्रपति शिवाजी महाराज के समान ‘उपासना की शक्ति’ बढाऊंगा तथा ‘शक्ति की उपासना’ भी करूंगा । एक हिन्दू राष्ट्रवीर के रूप में हिन्दू राष्ट्र के लिए मेरा तन-मन-धन तथा आवश्यकता पडने पर प्राणों का भी त्याग करूंगा ।
६. ‘धर्मनिरपेक्ष’ भारत को पुनः ‘धर्माधिष्ठित हिन्दू राष्ट्र’ बनाना तथा आदर्श-सुखी-समृद्ध-संपन्न-सुरक्षित-सुसज्ज बनाना ही मेरे जीवन का ध्येय होगा । इसके लिए मैं अंतिम श्वास तक कार्यरत रहूंगा ।
अब एक ही लक्ष्य, एक ही ध्येय, हिन्दू राष्ट्र ! हिन्दू राष्ट्र !
जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम् ॥
हिन्दू राष्ट्र वीर प्रमाणपत्र प्राप्त करने हेतु फॉर्म भरें।
हिन्दू राष्ट्र की मूलभूत संकल्पना
धर्मांतरण, लव जिहाद, देवताओं का अनादर, भ्रष्टाचार, दीर्घकाल चलनेवाली न्यायप्रक्रिया, महंगाई जैसी अनेक समस्याओं का एक ही समाधान है : धर्माधारित हिन्दू राष्ट्र !




हिन्दू राष्ट्र की मूलभूत संकल्पना
धर्मांतरण, लव जिहाद, देवताओं का अनादर, भ्रष्टाचार, दीर्घकाल चलनेवाली न्यायप्रक्रिया, महंगाई जैसी अनेक समस्याओं का एक ही समाधान है : धर्माधारित हिन्दू राष्ट्र !




